सतवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, 6 जगहों से ठगी का माल जब्त, जानिये पूरी घटना….

Satwas Police Big Action

देवास, 14 अप्रैल 2025 | जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बीड़ी बीरा के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्रवाई की गई | सोमवार दोपहर 2 बजे सतवास थाना प्रभारी बीड़ी बीरा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 12 मार्च 2025 को थाना सतवास पर आवेदक रमेश राठौर के द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया | आवेदक के द्वारा बताया कि पुनासा रोड सतवास पर फर्नीचर की दुकान है, कुछ दिन पहले उसकी दुकान पर सौरभ जैन नाम का व्यक्ति आया और उसने पहचान बढ़ाकर ठगी कर एक सोफा सेट, एक अलमारी, एक टेबल, एक गोदरेज अलमारी, एवं राउंड कुर्सी, पलंग गद्दा 6 प्लास्टिक कुर्सी लेकर गया एवं उसके द्वारा कहा गया कि सामान का जो भी पेमेंट बन रहा है वह मैं आपको कल दे दूंगा और उसके द्वारा एक्सिस बैंक कन्नौद का एक चेक भी दिया गया | विगत दो दिन होने के बाद में उसके बताए स्थान पर गया तो वह कोई नहीं मिला, वहां मेरा सामान भी नहीं था | जो चेक दिया था, उस अकाउंट में पैसे भी नहीं थे|

उक्त घटना के बारे में जानकारी लेकर थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया गया व आरोपी की जांच के निर्देश दिए गए | आरोपी की पहचान के लिए आवेदक की दुकान के आसपास एवं सतवास क्षेत्र में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए, जिसमें आरोपी एक स्कूटी पर क्षेत्र में घूमता देखा गया |तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार आरोपी का पीछा किया गया परंतु आरोपी शातिर व पढ़ा लिखा होने के कारण अपना मोबाइल बंद कर लेता था, जांच के दौरान थाना प्रभारी सतवास बी डी बीरा को मुखबीर की सूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सौरभ जैन क्षेत्र में देखा गया है, जिस पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर उसे पकड़ा गया | जिसके पास से अपराध क्रमांक 146 / 25 की धारा 318 (4) बीएनएस का मश्रुका एक सोफा सेट एक अलमारी एक टेबल एक गोदरेज अलमारी एक राउंड कुर्सी एक पलंग एक गड्ढा 6 प्लास्टिक कुर्सी आदि जप्त किए गए, जिनकी कीमत करीबन ₹50000 इसी प्रकार आरोपी द्वारा हॉटपिपलिया में भी फरियादी सचिन अजमेरा को डिस्पोजल दोना पत्तल दिलाने के नाम से 18 फरवरी 2025 को 26000 रुपए की ठगी कर अपने खाते में डलवा कर फरार हो गया |

जिस पर थाना पर अपराध दर्ज किया गया उक्त धोखाधड़ी किए रुपए भी आरोपी सौरभ जैन से जप्त किए गए इस तरह थाना सुनेल जिला झालावाड़, राजस्थान के फरियादी बजरंग लाल पिता निर्भय लाल पाटीदार के साथ भी 13 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश का शासकीय ठेकेदार बनकर उसकी दुकान से इलेक्ट्रिकल वायर के करीब 45 बंडल व एमप्लीफायर स्विच व साकेट आदि जिनकी कीमत करीब रूपये 83000 की धोखाधड़ी कर ले गया था जिस पर थाना सुनेल जिला झालावाड, राजस्थान पर अपराध 81/25 धारा 318(4) 316(2) बीएन एस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया आरोपी से उक्त सामान भी जप्त किया गया, आरोपी द्वारा ग्राम सोयतकला जिला आगर मालवा के गोपाल विश्वकर्मा से धोखाधड़ी कर सरकारी ठेकेदार बताकर बिजली के तारों के बंडल जिनकी कीमत करीब ₹100000 लाख ले गया उक्त सामान को भी आरोपी के पास से जप्त किया गया | इसी तरह आरोपी द्वारा फरियादी आशीष गोयल निवासी टिमरनी से 07 पंखे धोखाधड़ी कर ले गया उक्त पंखों को भी जप्त किया गया |


आरोपी द्वारा अकोदिया के फर्नीचर व्यापारी से सोफा सेट पलंग अलमारी धोखाधड़ी कर ले गया उक्त मश्रुका भी आरोपी से जप्त किया गया, आरोपी सौरभ जैन पिता रामचंद्र जैन निवासी स्कीम नंबर 114 विजयनगर इंदौर का होकर अंतराज्यीय ठगी करता है और जिस स्थान पर ठगी करता है उसी स्थान पर आधार कार्ड बनवा लेता था व वहां के लोगों को भी आधार कार्ड दिखाकर दुकान किराए से ले लेता था और धोखाधड़ी करता था पूरी घटना में उक्त आरोपी से 6 जगह पर की गई वारदातों का मश्रुका प्राप्त किया गया | जिनकी कीमत ₹500000 पांच लाख का सामान जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतवास बीडी बीरा,उप निरीक्षक सरदार सिंह मंडलोई, प्रधान आरक्षक गणेश रावत, रवि राव जाधव, ओमप्रकाश पटेल, आरक्षक अनिल भाभर, राजेंद्र राजपूत, लोकेंद्र शर्मा, जयदेव सराठे, कामिनी जाट, दिव्य राठौर सैनिक खूबी राम की सराहनीय भूमिका रही।

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *