भैया” केवल नाम नहीं, एक भावना हैं — बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिवस पर गुरुचरण सिंह होरा ने साझा किए संघर्ष, समर्पण और सेवा के संस्मरण

निखिल वखारिया ।


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में जिस नाम को जनविश्वास, सेवा और नेतृत्व का पर्याय माना जाता है, वे हैं रायपुर के सांसद और जननेता श्री बृजमोहन अग्रवाल। उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, लेकिन सबसे भावुक संदेश आया उनके 40 वर्षों पुराने साथी और CG टेनिस एसोसिएशन के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की ओर से।

होरा जी ने कहा —
“भैया से मेरा रिश्ता राजनीति से नहीं, आत्मीयता से जुड़ा है। वे पद से नहीं, संवेदना से लोगों के दिलों पर राज करते हैं।”

भैया का नेतृत्व – भाषण नहीं, भावना है

गुरुचरण सिंह होरा ने कॉलेज जीवन से लेकर आज तक के साझा सफर की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा:
“मैंने छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा और अब संसद तक का उनका सफर देखा है। वे केवल भाषण देने वाले नेता नहीं हैं, बल्कि जरूरतमंद के दरवाज़े पर पहुंचने वाले जनसेवक हैं। एक बार आधी रात को एक बुज़ुर्ग महिला ने दवा के लिए फोन किया, तो थकावट के बावजूद भैया खुद दवा लेकर पहुंचे। यही उनकी पहचान है—जनता पहले, आराम बाद में।”

‘भैया’ कोई उपनाम नहीं, जनता का आशीर्वाद है

होरा जी ने आगे कहा:
“भैया हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में सहभागी होते हैं। विवाह समारोह में सबसे पहले पहुंचते हैं, और किसी अंतिम यात्रा में सबसे आखिर तक खड़े रहते हैं। यही कारण है कि जनता उन्हें नेता नहीं, परिवार मानती है। उनका नाम ‘भैया’ एक संबोधन नहीं, एक भरोसा है।”

राजनीति नहीं, जनसेवा है उनकी पहचान

उन्होंने बताया कि बृजमोहन अग्रवाल का राजनीतिक सफर केवल चुनावी जीतों की श्रृंखला नहीं, बल्कि जनसेवा के मिशन का प्रमाण है:

  • 1990: पहली बार रायपुर टाउन से विधायक निर्वाचित
  • 1993 व 1998: लगातार दो बार उसी सीट से जीत
  • 2003: छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद मंत्री पद की जिम्मेदारी — गृह, जेल, संस्कृति, पर्यटन
  • 2008 से 2023: रायपुर दक्षिण से लगातार चार बार विधायक
  • 2024 लोकसभा चुनाव: रायपुर से 5.75 लाख से अधिक वोटों से रिकॉर्ड जीत, देश की टॉप मार्जिन जीतों में शुमार

“भैया” आज एक संस्था बन चुके हैं

गुरुचरण सिंह होरा ने कहा —
“भैया अब सिर्फ एक नेता नहीं, एक संस्था हैं। उनमें करुणा है, कर्म है और नेतृत्व का अद्भुत संतुलन है। उनका जीवन हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो राजनीति को सेवा का माध्यम मानता है।”

“उनका जन्मदिन केवल उनका नहीं, हम जैसे हज़ारों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पर्व है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में बृजमोहन भैया जैसे मार्गदर्शक हैं।”


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *