Bastar Dussehra: शराब के नशे में बिरियानी खाने पहुंचा युवक, रथ निर्माण स्थल पर कारीगरों ने रस्सी से बांधकर पीटा

Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा के रथ निर्माण स्थल पर शराब के नशे में सिरहासार भवन में घुसकर बिरियानी खाने वाले युवक को कारीगरों ने जमकर पीटा। रथ बस्तर दशहरा की आस्था और परंपरा का प्रतीक है और निर्माण स्थल पर इस तरह की हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बताया जा रहा है रथ का निर्माण कार्य कर रहे कारीगरों ने देखा कि युवक निर्माण स्थल में शराब के नशे में घुस गया और वहां बिरियानी खा रहा था। यह देख कर कारीगर आग बबूला हो गए और उन्होंने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा।

पीटे गए युवक की पहचान गंगा के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक