CG CRIME : प्रेम प्रसंग के चलते भाई-बहन पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

बिलासपुर : व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास हुई वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पान ठेले पर बैठी एक युवती और उसके भाई पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान युवती का हाथ झुलस गया और दुकान का सामान भी जल गया।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नारियल कोठी निवासी संजू ठाकुर शराब के नशे में पान ठेले पर पहुंचा और वहां बैठी युवती से बदसलूकी करने लगा। विरोध होने पर लोगों ने उसे और उसके साथियों को खदेड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद संजू अपने दोस्तों के साथ दोबारा आया और बोतल में रखा पेट्रोल दुकान के अंदर डालकर आग लगा दी।

अचानक लगी आग से मौके पर भगदड़ मच गई। युवती का हाथ झुलस गया और दुकान का सामान जल गया। घटना के बाद आरोपी के साथी मौके से भाग निकले, लेकिन भीड़ ने संजू ठाकुर को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ जारी है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक