दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक ओबीसी सम्मेलन में बोले विधायक संदीप साहू – ‘यह लड़ाई केवल आंकड़ों की नहीं, अधिकारों और प्रतिनिधित्व की है’”


संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदा बाजार (डोंगरा)

देश में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समाज के अधिकारों को सुनिश्चित करने और जातिगत जनगणना की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने के उद्देश्य से दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक ऐतिहासिक ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कसडोल विधायक संदीप साहू ने भी हिस्सा लिया और सम्मेलन के उद्देश्यों का पुरजोर समर्थन किया।

विधायक संदीप साहू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने जिस साहस और स्पष्टता के साथ जातिगत जनगणना और ओबीसी समाज के अधिकारों की वकालत की है, वह समाज के लिए सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह लड़ाई केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि हक, सम्मान और भागीदारी की है।”

इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव सहित देशभर से आए विधायकगण, ओबीसी समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में जातिगत जनगणना को अनिवार्य बताते हुए ओबीसी समाज को उनका संवैधानिक अधिकार, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की।

कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया और एक राष्ट्रीय रणनीति की रूपरेखा भी तैयार की गई। यह तय किया गया कि देश भर में जन-जागरूकता अभियान चलाकर ओबीसी समाज की एकता को मजबूत किया जाएगा और उनके अधिकारों के लिए संगठित आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे ओबीसी समाज को उसका हक दिलाने के लिए संविधान के दायरे में रहकर लड़ाई को और मज़बूती से आगे बढ़ाएँगे।

यह सम्मेलन ओबीसी समाज के अधिकारों और प्रतिनिधित्व की दिशा में एक निर्णायक और ऐतिहासिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *