अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी हाउस हेल्प की बेटी और उसकी दोस्त के एक दिन से ज्यादा समय से लापता होने की परेशान करने वाली खबर शेयर की है और इस मामले में मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में 31 जुलाई से लापता दोनों लड़कियों की तस्वीरें साझा कीं। साथ ही गुमशुदगी की FIR रिपोर्ट शेयर करते हुए लोगों के उन्हें ढूंढने के लिए मदद मांगी है।
अंकिता लोखंडे की करीबी हुई लापता
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एफआईआर की तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा, ‘हमारी घरेलू सहायिका कांता की बेटी और उसकी सहेली, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई अता-पता नहीं है।’ उन्होंने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘वे सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार हैं। हम बहुत परेशान हैं और सभी से खासकर @mumbaipolice और #Mumbaikars से अनुरोध करते हैं कि वे इस बात को और आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी मदद करें।’ उन्होंने पोस्ट में मुंबई पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को टैग करते हुए लिखा, ‘अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। आपका समर्थन और प्रार्थनाएं इस समय सब कुछ हैं।’
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वर्कफ्रंट
टेलीविजन जगत की लोकप्रिय जोड़ी हाल ही में भारती सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले सेलिब्रिटी कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ में नजर आने के कारण सुर्खियों में आई थी। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, रीम शेख, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, एली गोनी, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह जैसे कई सितारे शामिल हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इसके पहले सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।