मानवता की मिसाल : जंगलों में वन्य प्राणियों के लिए भोजन और पानी का किया इंतजाम, वन विभाग के काम की सुध पुलिस ने ली !

Animal Help on Summer

कन्नौद 14 अप्रैल 2025 | कन्नौद क्षेत्र में अप्रैल माह शुरू होते ही गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए वहीं वनों में रहने वाले मुख वन्य प्राणियों को जंगलों में खाने एवं पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था | वन विभाग के द्वारा इन वन्य प्राणियों के लिए शासन के द्वारा बजट में भारी राशि आवंटित की जाती है, जिस की गर्मी के दिनों में वन प्राणियों की खाने एवं पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इस ओर वन विभाग के द्वारा किसी भी तरह की जंगलों में वन्य प्राणियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई | शासन द्वारा दिए गए उस बजट का उपयोग कहीं होता दिखाई नहीं दिया | दूसरी ओर कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि कन्नौद के समीप के घाटो जैसे जंजालखेड़ी, हतलाय व सिया घाट पर रहने वाले वन्य प्राणियों के लिए कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी तो उन्होंने अपने स्टाफ के साथ नगर पंचायत के सहयोग से पानी का टैंकर व सीमेंट की पानी की हौद ट्रैक्टर ट्राली में रखकर वन प्राणियों के रहने के स्थान पर ले जाकर रखी तथा उनमें पानी भरने की व्यवस्था की तथा बंदरों के लिए फल फ्रूट भी ले जाकर खिलाऐ जा रहे हैं |

वही पानी के सकोरे भी पक्षियो के लिऐ पेडो पर बांधे गए हैं | जिसने भी यह कार्य देखा थाना प्रभारी तहजीब काजी वह उनकी टीम की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका | वही गौरतलब हो कि विगत महानगर में विचरण करने वाला एक सांड बीमार होने पर थाना परिसर में उसकी देखभाल की इलाज कराया तथा उसकी मौत होने पर सम्मान के साथ उसे दफनाकर अंतिम संस्कार भी किया था | रविवार शाम 5:00 बजे इस संबंध में थाना प्रभारी तहजीब काँजी ने बताया कि “मुझे मुक वन्य प्राणियों को ऐसी भीषण गर्मी में पानी व भोजन की कमी महसूस हुई तथा गर्मी में इधर-उधर उन्हें भटकते देखा तो उनकी दयनीय हालात मुझसे देखी नही गई, इसीलिये मेरे द्वारा स्टाफ के सहयोग से जंगल में पानी की व्यवस्था की गई |”

यह कार्य तो सामान्यतः वन विभाग द्वारा ही किया जाना अपेक्षित था।

(बिहान न्यूज़ 24×7- ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *