Amit Shah in CG: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, आज बस्तर दशहरा में होंगे शामिल; महतारी वंदन की 20वीं किस्त करेंगे जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर जाएंगे. यहां वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दशहरा में शिरकत करेंगे. वे आज दंतेश्वरी मां की पूजा-अर्चना करेंगे और मुरिया दरबार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उचित समय में नक्सलवाद का समापन होगा : उपमुख्यमंत्री शर्मा

केंद्रीय गृह मंत्री के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खात्मे के संकल्प को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलिज्म के समापन की दिशा बहुत आगे बढ़ गई हैं. पोलित ब्यूरो के सिर्फ 4 मेंबर रह गए हैं. सीसी मेंबर भी बहुत कम रह गए हैं. यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. समय समानांतर चल रहा है. उचित समय में नक्सलिज्म का समापन होगा.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक