अचानक राजभवन पहुँचे अमर अग्रवाल, मंत्रिमंडल विस्तार की सियासी उठापटक तेज

रायपुर : साय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज शाम विधायक अमर अग्रवाल अचानक राजभवन पहुंचे. उनके राजभवन पहुंचने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गई. जानकारी मिली है कि अगर अग्रवाल को राजभवन से मुलाकात के लिए फोन आया था, जिसके बाद वे अपने एक अन्य साथी के साथ राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंचे थे.

विधायक अमर अग्रवाल ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले राज्यपाल से समय लिया था, लेकिन राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिल पाया था. आज समय मिला तो मुलाकात करने पहुंचे हैं.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक