CG News : प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन का आरोप, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, इलाके में तनाव

कोरबा : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव में एक घर के भीतर गुपचुप तरीके से प्रेयर का आयोजन किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आयोजन का विरोध किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह धर्मांतरण का खेल था, जिसे छुपकर अंजाम दिया जा रहा था। विरोध की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अब तक इस मामले में किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिस मकान में प्रार्थना का आयोजन हो रहा था, वहां के मकान मालिक को आयोजनों के संबंध में उरगा थाना पुलिस कई बार समझाइश दे चुकी है। पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था कि इस तरह का आयोजन करने से पहले कलेक्टर से अनुमति ली जाए। फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक