अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ अक्टूबर 2026 में होगी रिलीज, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी ‘दृश्यम 3’ को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है। मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म अक्टूबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक लंबे समय से तीसरे भाग का इंतजार कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, ‘दृश्यम 3’ की कहानी पहले से भी ज्यादा सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होगी। अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी बुद्धिमत्ता और चौंकाने वाले प्लॉट ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे रखेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट पर खास तौर पर काम किया जा रहा है ताकि फ्रेंचाइजी की विश्वसनीयता और थ्रिल का स्तर बरकरार रहे।

मेकर्स का कहना है कि ‘दृश्यम 3’ को भव्य स्तर पर तैयार किया जाएगा और इसकी शूटिंग तय शेड्यूल के अनुसार की जाएगी। रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है और फैंस इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मान रहे हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक