IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20I सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, पूरी सीरीज से 2 प्लेयर्स हुए बाहर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। लेकिन अब सीरीज शुरू होने से पहले ही अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब तेज गेंदबाज क्वेना मफाका और बल्लेबाज टोनी डी जोरजी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोरजी भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। 

क्वेना मफाका के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

टोनी जोरजी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए थे। फिर 45वें ओवर के बाद 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वे स्वदेश लौट जाएंगे और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से बताया गया है कि तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी टी20I टीम से हट गए हैं, क्योंकि बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में उन्हें समय लगेगा। उनकी जगह लुथो सिपामला को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं सिर्फ 12 में अफ्रीकी टीम जीत पाई है। ऐसे में T20I क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

कटक के मैदान पर खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में और 5वां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक