रिपोर्टर – गंगेश बघेल, पखांजूर (कांकेर)
पखांजूर, 05 मई 2025 | आदिवासी छात्र युवा संगठन ने कोयलीबेडा अंदरूनी क्षेत्र के छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में विधि विभाग संकाय संचालित की मांग की गई , पखांजूर में भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन की मांग, पखांजूर संगम चौक में बस्तर के वीर शहीद गुण्डाधुर के भव्य मूर्ति स्थापना करने की मांग, ग्राम पंचायत मरोड़ा में प्री. मै. बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की मांग, पखांजूर क्षेत्र में क्रीड़ा परिसर की स्थापना हेतु मांग, कोयलीबेडा में शासकीय महाविद्यालय की मांग ,छोटेबेटिया में संचालित प्री.मै. बालक छात्रावास में 20 सीट वृद्धि किया जाए, ग्राम पंचायत कारेकट्टा के संगम में बालक आश्रम शाला खोलने की मांग, बडगांव में शासकीय महाविद्यालय की मांग, ग्राम पंचायत गोंडाहूर में प्री. मै. कन्या छात्रावास खोलने की मांग, ग्राम पंचायत तड़वायली में आश्रम शाला की मांग, मरोड़ा पी.वी. 78 चौक में रामप्रसाद पोटाई संविधान सभा सदस्य का मूर्ती स्थापना करने की मांग की गई ।
ज्ञापन सौंपते समय आदिवासी छात्र युवा संगठन निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित थे- अध्यक्ष राजेश नुरुटी , उपाध्यक्ष सोमा नुरुटी, पर्व महामंत्री विनोद कुमेटी, महामंत्री गीता दुग्गा, सर्कल बड़गांव अध्यक्ष संजय सलाम, पूजा जूरी, मंगेश वेडदा, सरदु वेडदा, मंगल पददा, संजय सलाम, शुभम नर्वस, आदि उपस्थित थे |