रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम सक्रिय हो चुकी है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में 20 जगहों पर छापा मारा गया है.
बताया जा रहा है कि पटवारी से राजस्व निरिक्षक (आरआई) बने अधिकारियों के घर जांच एजेंसी की टीमें पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद, समेत प्रमुख शहरों में कार्रवाई चल रही है.
बताया जा रहा है कि कार्रवाई उन अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर जारी है, जिन्हें पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में अनियमितताओं का लाभ मिला था या जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
