बिलासपुर : चलती मिनी पिकअप में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव प्लाजा की है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गाड़ी धू-धूकर जलती रही, लोग वीडियो बनाते रहे. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
