केरल में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सरकार ने परिवार को 30 लाख की मदद की घोषणा

केरल

रायपुर/केरल : प्रवासी मजदूर राम नारायण के परिवार को केरल सरकार ने 30 लाख की मदद देने की घोषणा की है, भीड़ ने पीट-पीटकर जान ले ली थी। गौरतलब है कि वालयार के पास किझाकेट्टप्पल्लम में चोरी में शामिल होने के आरोप में रामनारायण की कथित तौर पर बुधवार शाम को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल की वामपंथी सरकार पर भय फैलाने वाले दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया। केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की ‘बांग्लादेशी नागरिक’ समझकर भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने को लेकर कांग्रेस ने पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधा है।

पार्टी ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और पीडि़त परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने भी मुआवजे और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित कड़े कानूनों के तहत जांच की मांग की है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक