धाराशिव मे डॉ. अंबेडकर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, विमल साहू हुए शामिल

Ambedkar Jaynti Balodabzar

संवाददाता -धनकुमार कौशिक

बलौदाबाजार(डोंगरा), 14 अप्रैल 2025 | जनशक्ति युवा समिति धाराशिव के तत्वाधान में भारतरत्न, संविधान शिल्पी, समाज सुधारक, शिक्षा के अग्रदूत, नारी सशक्तिकरण के समर्थक, महान अर्थशास्त्री एवं लोकतंत्र के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम व सम्मानपूर्वक मनाई गई।

Rotating Banner

कार्यक्रम की शुरुआत गांव में विशाल शोभायात्रा से हुई। हाथों में बाबा साहब का तैलचित्र, भारतीय संविधान की प्रति तथा नीला ध्वज थामे युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और युवतियों का हुजूम जय भीम और बाबा साहब अमर रहें! के नारों के साथ गांव की गलियों से गुजरता हुआ पुरे गांव का भ्रमण किया । डीजे की गूंजती धुनों पर थिरकते, गाते हुए लोगों ने जयंती को उत्सव का स्वरूप प्रदान किया। इस भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मुख्य अतिथि विमल साहू ने अपने उद्बोधन में युवाओं को बाबा साहब की संघर्षमयी जीवन यात्रा से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा, “बाबा साहब ने जातीय भेदभाव और सामाजिक असमानता के बावजूद हार नहीं मानी और आज वे पूरी दुनिया में पूजनीय हैं। आप सभी युवाओं को भी विपरीत परिस्थितियों में हार मानने की बजाय संविधान के प्रहरी बनकर समाज में बदलाव लाना है।”

Rotating Banner

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री रवि बंजारे ने डॉ. अंबेडकर के बहुमूल्य योगदान पर विचार व्यक्त किए। डॉ. अश्वनी सोनवानी ने बाबा साहब के बहुजन समाज के प्रति किए गए कार्यों को बड़े ही भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया, जिससे समस्त श्रोता भावविभोर हो गए। ग्राम की सरपंच श्रीमती सम्मे बाई पटेल ने भावुकता से कहा, “यदि बाबा साहब नहीं होते, तो मैं आज इस पद पर नहीं होती। उन्होंने महिलाओं को जो अधिकार दिए हैं, वे वास्तव में अनुकरणीय हैं।”

विचार गोष्ठी के पश्चात बाबा साहब अंबेडकर व समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में मंच मे ही केक काटा गया, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rotating Banner

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *