CG Weather Update: बंगाल में बने सिस्टम का असर, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश के आसार, 48 घंटे बाद बढ़ेगा तापमान

CG Weather Update: पारा गिरने के साथ ही प्रदेश समेत राजधानी रायपुर में ठंड बढ़ी है. माना में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से करीब है. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर से अगले 2 दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 29 नवंबर को चक्रवाती तूफान दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका के ऊपर है. इसके आगे बढ़ने और रविवार सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की काफी संभावना है. रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है. 2 दिन बाद भी इसी तरह की स्थिति बने रह सकती है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक