Raipur Tomar Brothers: सूदखोर तोमर ब्रदर्स की मुसीबत बढ़ी, 5 महीने में 8वां केस; ब्लैकमेलिंग का नया मामला दर्ज

Raipur Tomar Brothers :

सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के मामलों में हिस्ट्रशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और रोहित तोमर के खिलाफ मंगलवार को देवेंद्र नगर थाने में ब्लैकमेलिंग और ठगी का एक और केस दर्ज किया गया. 5 माह में दोनों भाइयों पर दर्ज यह आठवां केस है. शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने शिकायत में बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर परिवार के साथ दुकान में आया था. वह अपने नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर सहित अन्य सामान ले गया.

वह दोबारा भी आया और सामान खरीदा. कुल 10.50 लाख रुपए का सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया. एक साल तक फोन करने पर गुमराह करता रहा. बाद में धमकाने लगा. इससे डरकर चांडक शांत हो गया. अब वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है. तोमर ब्रदर्स के खिलाफ इस साल पांच माह में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 8 केस दर्ज हुए हैं. तेलीबांधा में रोहित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है.

कई गुना ज्यादा वसूला पैसा

कारोबारी नरेश सचदेवा ने 2.5 लाख कर्ज लेकर 20 लाख लौटाए. गोपाल कुमार ने 2 लाख लेकर 28 लाख लौटाए. हरीश कछवाहा ने 3.5 लाख लेकर 50 लाख लौटाए. जयदीप बैनर्जी ने 16 लाख लेकर 52 लाख चुका दिए हैं.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक