बिलासपुर में चमकेगा क्रिकेट सितारा: ब्राह्मण प्रीमियर लीग फाइनल में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचेंगे रिंकू सिंह

बिलासपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रिंकू सिंह आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे। रिंकू सिंह बिलासपुर में आयोजित ब्राह्मण प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। 22 नवंबर को फाइनल मुकाबला तात्या टाइटंस और वल्लभ वेंचर्स के बीच होगा।

बिलासपुर के सरकंडा खेल परिसर में होने वाले इस आयोजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। बल्कि, युवाओं से रुबरू होकर उन्हें मोटिवेट भी करेंगे। रिंकू सिंह, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और दमदार फिनिशिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, जो आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

रिंकू सिंह का यह आगमन छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण समुदाय के साथ सभी समुदायों और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है, जो इस लीग के माध्यम से सर्वब्राम्हण के साथ सभी समाजों के बीच एकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, उनकी उपस्थिति इस प्रतियोगिता को एक नया मुकाम देगी। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल बनेगा। लीग का फाइनल मुकाबला जिला खेल परिसर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक