Bilaspur Train Accident Update: घायल असिस्टेंट लोको पायलट सस्पेंड, जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. हादसे में घायल हुई असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को सस्पेंड कर दिया गया है. वह सीआरएस की जांच पूरी होने तक सस्पेंशन जारी रहेगा. फिलहाल रेलवे हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है.

रेल प्रशासन ने इससे पहले सोमवार को वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को हटा दिया. वह फोर्स लीव पर भेजे गए हैं. उनकी जगह सीनियर टीआरडी (वरिष्ठ विद्युत अभियंता कर्षण) विवेक कुमार को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

बता दें कि 4 नवंबर को लाल खदान में रेल हादसा हुआ था. मेमू और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हुई थी. जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चला, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद जांच अधिकारियों ने बयान दर्ज किया था.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक