रायपुर : अरनपुर बम ब्लास्ट केस में एनआईए ने दंतेवाड़ा और सुकमा के 12 जगहों छापा मारा। टीमें लौट गई है। किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। केवल सबूत एकत्रित करने की खबर है। 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी एक वाहन को उड़ा दिया था। जिसमें वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हुए थे।
मामला NIA के पास पहुंचा। इस मामले के संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए NIA ने दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुल 12 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। NIA के प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। नकदी, हस्तलिखित पत्र और माओवादियों के लेवी वसूली से संबंधित रसीदें हैं।
साथ ही संदिग्ध आरोपियों के डिजिटल उपकरण शामिल हैं। इस घातक नरसंहार में शामिल CPI माओवादी कार्यकर्ताओं से जुड़े पाए गए हैं।NIA ने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है। जिसमें अब तक 27 गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए जा चुके हैं।
