CG Weather Alert: रजाई-कंबल निकालने का समय आ गया… नमी घटने से छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण नमी की मात्रा में कमी हो रही है. आने वाले दिनों में ठंडी बढ़ने वाली है, जिससे लोगों को अब रजाई, कंबल का सहारा लेना पड़ेगा. रात के तापमान में अगले 24 घंटे के भीतर लगभग तीन डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है. वहीं दो दिन बाद मध्य और दक्षिणी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से चार डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को बादल गरजने-चमकने और बारिश होने की संभावना जताई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान मन में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वही सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी-म्यांमार के उपर स्थित है. इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. यह धीरे धीरे कमजोर हो रहा है. इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में कमी हो रहा है.

प्रदेश में गुरुवार को बस्तर संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसी के साथ प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की भी संभावना जताई गई है. उत्तरी भाग में 6 नवंबर से, मध्य और दक्षिण भाग में 7 नवंबर से अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक