रायपुर : जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है, जानकारी के मुताबिक अमित जोगी काले कपड़े में पीएम मोदी से मिलने वाले थे। अपने पोस्ट में अमित जोगी ने लिखा, छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके “उत्सव” में काले कपड़े पहनना अब “अपराध” बन गया है!
मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया, क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका “अमृत काल”?
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं। वे नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने एक बच्चे को गले लगाया। ये वही बच्चे हैं, जिनकी हार्ट सर्जरी सत्य साईं हॉस्पिटल में हुई है। PM प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे।
PM मोदी सत्य साईं हॉस्पिटल से ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र के लिए निकल चुके हैं। वह ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नए विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे रोड शो भी करेंगे। इसके पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। PM ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।
