रायपुर : छठ पर्व पर बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सिस्टम के कारण कल से छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक बादल गरजने के साथ बारिश के आसार है।
रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, जशपुर समेत कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भी रायपुर में दिन भर हल्के बादल छाए रहे, जिसकी वजह से उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं आज भी रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका
29 अक्टूबर को भी बीजापुर और दंतेवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। साथ ही कांकेर,कोंडागांव नारायणपुर, बस्तर,सुकमा, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
