CG में बदमाशों का आतंक: फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पुलिस से भी की मारपीट

दुर्ग : भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद. उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है. गुरुवार रात अपने परिवार के साथ फिल्म देखने सूर्या मॉल पहुंची महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विरोध करने पर उन्होंने उसके पति और बेटे पर भी हमला किया. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाशों ने मारपीट की. पूरा मामला स्मृति नगर चौकी का है. जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को दुर्ग से अपने परिवार के साथ एक महिला भिलाई के मॉल में मूवी देखने आई थी.

आरोपी ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट में बैठने के नाम पर अश्लील हरकत की. इसके बाद थ्रियेटर से बाहर निकलते ही महिला के बेटे और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा. बताया जा रहा है कि पुलिस जैसे-तैसे आरोपियों को पकड़कर थाने लाई तो यहां पर दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया.

इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. एक पुलिसकर्मी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, एक की उंगली टूटी है. सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक