Weather Alert CG: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में आज बारिश के आसार

रायपुर : प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून के लौटने के बाद फिर से बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य और दक्षिणी इलाके में बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई है. साथ ही अगले पांच दिनों तक रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, जिससे ठंड का असर सामान्य रहेगा.

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 18 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया. इस बीच तोकापाल में 2 सेमी, सुकमा में 2 सेमी, तोंगपाल में 1 सेमी और बकावंड में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और अगले 48 घंटों में एक अवदाब में परिवर्तित हो सकता है.

विभाग ने चेतावनी दी है कि एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. आगामी दो दिनों के बाद भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ? 

बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग ने आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक