NH-930 पर बड़ा सड़क हादसा: मवेशियों से भिड़ी होंडा कार, जिला जेल की दीवार से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद शहर के नेशनल हाईवे-930 पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक बार फिर मवेशियों के झुंड के कारण सड़क हादसा हुआ। दुर्ग की ओर से दल्लीराजहरा जा रही होंडा कंपनी की तेज रफ्तार कार बालोद थाना के आगे मोड़ पर सड़क के बीच बैठे मवेशी से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार जिला जेल की बाउंड्री से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात में हुई और आसपास कोई भी तत्काल घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद चालक ने अपने परिजनों को फोन किया और मौके से चला गया। फिलहाल कार मालिक और संबंधित कोई भी व्यक्ति अभी तक थाने नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि टक्कर के कारण मवेशी की मौत हुई है। चालक को लगी चोटों का अभी पूरा विवरण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की पूरी साइट विज़िट और निरीक्षण किया जाएगा और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर मवेशियों का झुंड घूमता रहता है, जिससे कई बार सड़क हादसे होते रहते हैं। तेज रफ्तार वाहनों और सड़क पर अनियंत्रित मवेशियों के कारण सड़क सुरक्षा जोखिमपूर्ण हो गया है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक