CG में चोरों का तांडव: भाजपा नेता की कार से दीपावली गिफ्ट और अहम दस्तावेज़ गायब

रायपुर : भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के वीआईपी स्टेट शंकर नगर निवास के बाहर कल रात अज्ञात चोरों द्वारा कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ पर हाथ साफ़ कर दिया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया। कारों में गिफ्ट पैक खतरे को न्यौता देते हैं।

बीजेपी नेता ने X में वीडियो पोस्ट कर लिखा, कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया!

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक