राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, शाम 5 बजे तक जमा करें

रायपुर : राज्य के सभी नर्सिंग कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आनलाइन आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अनेक छात्रों की ओर से समय पर आवेदन न कर पाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

नए कार्यक्रम के अनुसार, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकायट्रिक नर्सिंग सहित सभी कोसों के लिए प्रवेश इसी आनलाइन प्रक्रिया के तहत होगा. -इसका अर्थ है कि राज्य के सरकारी और निजी दोनों तरह के नर्सिंग कालेजों में सीट आवंढन अब सिर्फ डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक