Collectors Conference 2025: सरकार खरीदेगी किसानों का हर दाना धान, CM ने की समीक्षा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, अहम बैठक रविवार को हो रही है, समय से पहले मुख्यमंत्री की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हुई, मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित हैं, सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है।

खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ बैठक में शुरू हुई चर्चा

आगामी धान खरीदी को देखते हुए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कहा – किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर करें पूरा

किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की ली जानकारी दूरस्थ

अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर करें पंजीयन

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में बैठक जारी है। बता दें कि इसी तरह 13 अक्टूबर को एसपी कांफ्रेंस में कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और विकास कार्यों पर चर्चा होगी। पहली बार कलेक्टर-डीएफओ कांफ्रेंस होगी, जिसमें वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जबकि 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सुशासन शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कलेक्टर, एसपी और डीएफओ के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ाने के साथ ही राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा की जाएगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक