CG CRIME: सब्जी मंडी में खून से लथपथ मिला 40 वर्षीय मजदूर का शव

दुर्ग: जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह खून से लथपथ एक शख्स का शव मिला। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे स्थानीय दुकानदारों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतक की पहचान राजीव नगर में रहने वाले नरेश ठाकुर (40) के रूप में हुई है। वह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में मजदूरी करता था और अक्सर रात में वहीं सो जाता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और उसका एक भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है। थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि आसपास के लोगों के अनुसार मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का भी आदी था। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना से हुई मौत प्रतीत हो रही है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक