CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जारी है हल्की से मध्यम बारिश का दौर, 15 अक्टूबर तक हो सकती है मानसून की विदाई

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिसमें दक्षिण छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वर्षा हो सकती है. राजधानी रायपुर में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं मानसून की विदाई प्रदेश से 15 अक्टूबर के आसपास संभव है.

पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बारिश पेंटर रोड में 4 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा ओरछा कोटा और लालपुर में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है साथ ही बस्तर, खड़गवा और चिरमिरी में 2 सेंटीमीटर बारिश की गई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में मानसून से की विदाई 15 नवंबर के आसपास संभव है कल्याणी शुक्रवार से बारिश की गतिविधि कम होगी और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा संभव है.

राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रायपुर के बात करें तो आज आसमान में बदल सामान्य रूप से छाए रह सकते हैं. देर शाम बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान तापमान 24 से 32 डिग्री की सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक