दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं: शिवरीनारायण मार्केट में आग से व्यापारियों को लाखों का नुकसान

जांजगीर-चांपा : जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दिवाली पर्व और जीएसटी 2.0 के बाद बाजार में आई रौनक के बीच शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट के व्यापारियों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. देर रात अचानक दुकानों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते 4 बड़ी और कई छोटी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि आग इतनी भीषण थी कि सुबह तक भी उसे पूरी तरह बुझाने का काम जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है. शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट स्थित चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी और बॉम्बे शू हाउस में अचानक आग भड़क उठी. देखते ही देखते लपटों ने आसपास की तीन से चार छोटी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें जूते-चप्पल, चूड़ी और प्लास्टिक की दुकानें शामिल थीं.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक