CG Road Accident: पुल पर खड़ा युवक हादसे का शिकार, सीमेंट लोड ट्रक ने कुचला

कोरबा: तुमान कटघोरा-पेंड्रा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शनिवार (4 अक्टूबर) को बरबसपुर जटाशंकरी नदी के पुल पर रेलिंग के पास खड़े संदीप यादव को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मामला जटगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, संदीप यादव (24 साल) पुल की रेलिंग पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे।

इसी दौरान एक सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराया। वहीं, परिजनों ने मुआवजे को लेकर चक्काजाम भी किया था। इस हादसे के बाद सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा।

कटघोरा थाना प्रभारी ने तहसीलदार से बात कर जाम खुलवाने के लिए मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने संदीप को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक संदीप यादव बरबसपुर का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ खेती-किसानी में सहयोग करता था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक