शराब के नशे में ड्यूटी पर बैठा पुलिसकर्मी, दुर्गा उत्सव में सुरक्षा पर उठे सवाल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुर्गा उत्सव के दौरान पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाली घटना सामने आई है। यदुनंदन नगर के तिफरा इलाके में स्थित दुर्गा पंडाल में तैनात आरक्षक प्रशांत रावत को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब के नशे में होने की वजह से वह जमीन पर जूते उतारकर बैठ गया था और सिर नीचे कर झूम रहा था। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में लोग यह कहते हुए दिख रहे हैं कि देखो ये पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए तैनात है। हालांकि इस घटना पर पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक