IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा की शर्मनाक हरकत पर BCCI ने ICC से की शिकायत

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में अभी तक पाकिस्तानी टीम अपने खेल से ज्यादा मैदान के अंदर कर रही ड्रामेबाजी के लिए अधिक चर्चा में बनी हुई है। भारतीय टीम के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान टीम के 2 खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ शर्मनाक हरकत करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने इन दोनों प्लेयर्स को लेकर कठोर कदम उठाते हुए आईसीसी के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

बीसीसीआई ने आईसीसी को ईमेल भेज दर्ज कराई शिकायत

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 21 सितंबर को मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ लगातार जहां भारतीय प्लेयर्स को उकसाने का प्रयास कर रहे थे तो वहीं बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान रऊफ ने भारतीय फैंस के कोहली-कोहली के नारे लगाने पर विमान को गिराए जाने का इशारा किया। उनकी इस घटिया हरकत को पूरे वर्ल्ड क्रिकेट ने देखा। वहीं इस मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बंदूक चलाने का इशारा करते हुए इसका जश्न मनाया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार फरहान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं 50 रन बनाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे मन में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।

अब दोनों प्लेयर्स को आईसीसी के सामने अपनी हरकतों की देनी पड़ेगी सफाई

बीसीसीआई की शिकायत के बाद हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान अगर इन आरोपों को लिखित रूप में इनकार करते हैं तो उन्हें सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। वहीं यदि वह अपनी इन हरकतों को नियमों के अनुसार सही साबित करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उन्हें प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है। बीसीसीआई की इस शिकायत के जवाब में पीसीबी ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत आईसीसी में की है जिसमें उन्होंने सूर्या के 14 सितंबर को हुए मुकाबले के बाद दिए बयान का जिक्र किया है। हालांकि शिकायत कमेंट के सात दिन के भीतर दर्ज किए जाने का नियम है ऐसे में आईसीसी उनकी इस शिकायत को खारिज कर सकता है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक