CG Accident Breaking: ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 4 गंभीर घायल, ड्राइवर फरार

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रायपुर से छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. शुक्रवार की देर रात यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. 4 यात्रियों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक जवान के हाथ में चोट आई है. घायलों को शहीद हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव की है.

जानकारी के मुताबिक,लगभग 16 सीआरपीएफ जवान छुट्टी मनाकर वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए रायपुर से यात्री बस (पायल ट्रेवल्स) में सवार हुए थे. बस में सीआरपीएफ जवान और करीब 15 यात्री सवार थे. सभी जवान भोपालट्टनम कैंप में ड्यूटी पर लौट रहे थे. इनमें एएसआई सुभाष सिंह भी शामिल थे. शिकारीटोला गांव के नजदीक देर रात 12:15 बजे बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं 1 जवान के हाथ पर गंभीर चोटें आई है. बस चालक मौके से फरार हो गया है.

हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. सीआरपीएफ जवानों के सामान और मोबाइल बस के नीचे दब गए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक