हाथी के हमले से गांव में मातम: बुजुर्ग महिला की मौत, दर्जनों मकानों को नुकसान

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहे हाथियों का आतंक देखने को मिला है. हाथी ने वृद्ध महिला को कुचल दिया. साथ ही कई घरों में भी भारी नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामला बाकारूमा रेंज का है.

जानकारी के मुताबिक, घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के बकारुमा रेंज अंतर्गत रेरुमा खुर्द गांव के मांझीपारा मुहल्ले की है. गुरुवार की रात जंगली हाथी ने 65 वर्षीय फूलमेत बाई को कुचल दिया. इससे पहले हाथी ने कई घरों में जमकर तोड़फोड़ की.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के कारण बढ़ रहे हाथियों के हमले का आरोप लगाया है. ग्रामीण लगातार जनहानि का शिकार हो रहे हैं, मगर रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक