CG NEWS : न्यायधानी में ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां, कार सवार युवकों ने सड़क पर मचाया हुड़दंग

बिलासपुर : प्रदेश की न्यायधानी के नाम से मशहूर बिलासपुर में अमीरजादों का सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का खेल बदस्तूर जारी है. बीती रात कानून-व्यवस्था को ताक पर मस्तूरी रोड पर 15 से 20 कारों में सवार युवक जमकर उपद्रव करते रहे. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त किया.

यह पहला मौका नहीं है, जब न्यायधानी में रईसजादों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो. दो महीने पहले भाजपा नेता के करीबी और रसूखदार लड़कों नई कार खरीद कर लड़कों ने रील्स बनाने के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था, जिसका ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न भी मनाया. जिससे लोग परेशान होते रहे.

पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस पर रतनपुर रोड पर तैनात प्रभारी एएसआई केके मरकाम और स्टाफ ने सभी गाड़ियों को रोक कर 2000-2000 की चालानी कार्रवाई की. लेकिन एडिशनल एसपी ने पूरे वाकये में शामिल न तो लड़कों के नाम बताए और न ही जिन गाड़ियों को चालान किया गया है, उनका नंबर बताया.

रईसजादों पर FIR करने की बजाय सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन से जवाब मांगा था, जिसके बाद पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक