बिलासपुर: लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों से प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी के जैसे ही हिंदू संगठन को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिलासपुर जिले का है। बताया जा रहा है कि एक भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। हिंदू संगठनों ने इस पूरे मामले पर नाराज़गी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।