Bijapur Encounter Update : 16 लाख के इनामी दो नक्सली मारे गए, रायफल और बम सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर: बासागुड़ा थाना और गंगालूर थाना की सीमा पर शुक्रवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की. जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों की पहचान हिड़मा पोडियम और मुन्ना मड़कम के रूप में हुई है. दोनों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. 

मुठभेड़ में 16 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर 

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली हिड़मा पोडियम (34 वर्षीय) पीपीसीएम कंपनी नम्बर 02 का सदस्य था. जिसपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं दूसरा नक्सली मुन्ना मड़कम (25 वर्षीय) नंबर 01 सदस्य थे. यह भी 8 लाख रुपए का इनामी था.

मुठभेड़ के बाद हथियार और विस्फोटक बरामद 

मुठभेड़ स्थल से दो पुरूष माओवादियों के शव, 1 नग – 303 रायफल, 1 नग – 12 बोर बंदूक, 4 नग – जिंदा राउण्ड, बैटरी, कार्डेक्स वायर, स्केनर सेट सहित विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सल संगठन के अन्य सामान बरामद किए गए.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक