निखिल वखारिया
गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 17 सितम्बर 2025, बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला अस्पताल गरियाबंद में आयोजित होगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं और समाज के जागरूक नागरिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और मानवता की सेवा में योगदान देना है।
शिविर की विशेषताएँ
रक्तदाताओं का स्वागत केवल धन्यवाद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन्हें सुरक्षा का तोहफ़ा भी दिया जाएगा।
प्रत्येक रक्तदाता को स्मृति चिन्ह स्वरूप एक हेलमेट भेंट किया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़े।
आयोजन स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा कार्यों से जोड़ना ही सच्चा सम्मान है। रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य है और इससे अनेक ज़िंदगियाँ सुरक्षित की जा सकती हैं।