CG CRIME : बाॅयफ्रेंड के सामने चार बदमाशों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार…

जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने बाॅयफ्रेंड के साथ घुमने निकली थी। जहां आरोपियों ने पहले तो नाबालिक और उसके बाॅयफ्रेंड का अश्लील वीडियों बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियों वायरल करने की धमकी देकर लड़की के साथ दरिंदगी करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी युवक वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। जिससे परेशान होकर युवक ने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की ये घटना जांजगीर जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। नाबालिग के साथ गैंगरेप की ये घटना 9 सितंबर की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोरी अपने साथी के साथ शिवरीनारायण घुमने के लिए रवाना हुई थी। राहौद के सूनसान क्षेत्र में किशोरी अपने साथी के साथ बैठी थी। जहां 4 बदमाश युवकों ने पहले तो दोनों का अश्लील वीडियों बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के बाॅयफ्रेंड से पैसों की डिमांड की। पैसा नही देने पर आरोपियों ने अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

इस घटना से डरे सहमें किशोरी अपने साथी के साथ किसी तरह वापस अपने घर पहुंची। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त से अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दोबारा पैसों की डिमांड करने लगे। आरोपियों के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित युवक ने इस घटना की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज करायी। युवक ने तब किशोरी के साथ गैंगरेप की जानकारी पुलिस को नही दी थी। घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया।

महिला पुलिस को नियुक्त कर पीड़िता का बयान दर्ज कर घटना की हकीकत जानने का प्रयास किया गया। जब पुलिस टीम ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली, तब उसने अपने साथ हुए हैवानियत और गैंगरेप की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तत्काल उनकी तलाश शुरू की गयी। एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक