रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब जीवन विहार स्थित छोटू ऑटो पार्ट्स सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से उठी आग की लपटें तेज़ होती गईं और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर और काबू नहीं पाया जाता तो यह पास की अन्य दुकानों और मकानों तक भी फैल सकती थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना रात करीब 11 बजे की है। अचानक दुकान से धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दौरान एक जागरूक नागरिक ने समय रहते दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी लगातार मशक्कत करते रहे और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
आग बुझाने की कार्रवाई के दौरान तेलीबांधा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस आगजनी की घटना में दुकान के भीतर रखे ऑटो पार्ट्स का भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दुकान संचालक की ओर से अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ऐसे में फिलहाल पुलिस घटना को लेकर अग्रिम कार्रवाई पर विचार कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात जब अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं और सड़कों पर सन्नाटा था, तभी अचानक इस दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। घटना के समय आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर अन्य निवासियों को भी सतर्क किया। यदि दमकल विभाग को समय पर सूचना नहीं मिलती तो आग आसपास के मकानों और दुकानों में भी फैल सकती थी।