जिले में अब तक 650.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदा बाजार 

बलौदाबाजार(डोंगरा): जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से 3 सितम्बर 2025 तक 650.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा तहसील सुहेला में 848.2 मिमी. एवं सबसे कम वर्षा कसडोल तहसील में 545.6 मिलीमीटर हुई है।

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक तहसील पलारी में 747.8 मिमी, टुण्डरा 714.1 मिमी, भाटापारा 654.8 मिमी, सिमगा 610.4 मिमी, सोनाखान 589.4 मिमी, लवन 578.5 मिमी,कसडोल 545.6, सुहेला 848.2मिमी एवं बलौदाबाजार 566.7 मिलीमीटऱ वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह कुल 5855.5 मिमी अभी तक दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 650.6 मिमी है।

3 सितम्बर 2025 को 285.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 31.7 मि.मी.है। तहसीलवार में बलौदाबाजार 51मिमी, लवन 47 मिमी, कसडोल 38.6 मिमी, पलारी 37.4 मिमी, भाटापारा 26.9 मिमी, सिमगा 26.6 मिमी, टुण्डरा 24 मिमी, सुहेला 21.5 मिमी एवं सोनाखान 12.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक