नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफ़ा, विवेकानंद आश्रम ने बांटे 260 बैग व अध्ययन सामग्री

रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम रायपुर के तत्वावधान में 1 सितंबर 2025 को गरियाबंद जिले के दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 260 स्कूल बैग, कॉपी-पेन्सिल सहित अध्ययन सामग्री 10 गाँवों के 13 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन विवेकज्योति मासिक पत्रिका के संपादक स्वामी प्रपत्यानंद जी के निर्देशन में हुआ। जिन विद्यालयों में वितरण हुआ उनमें कुल्हाड़ीघाट, देवडोंगर, बेसराझर, तुहामेटा, कठवा, भालूकोना, कोनारी, भाठाडिग्गी, गवरमुड़, चलकीपारा और जिड़ार शामिल रहे।

इस सेवा कार्य में विशेष योगदान संकुल समन्वयक एस.एल. कश्यप, लोहराकोट महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक डॉ. कपिल चंद्रा, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद के डॉ. सत्यम कुम्भकार, शासकीय महाविद्यालय छुरा के डॉ. विनित साहू, समाजसेवी शीतल ध्रुव, द हाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल मैनपुर की शिक्षिका गायत्री जगत, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रोहण बंजारे गौरव ध्रुव और योगेंद्र ठाकुर का रहा।

बच्चों के साथ उनके शिक्षकों में भी उत्साह देखा गया, क्योंकि उन क्षेत्रों में बहुत कम संस्थाएँ ऐसे कार्यों के लिए पहुँच पाती हैं। ग्रामीणों और शिक्षकों ने आश्रम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल शिक्षा के महत्व को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक