Crime News : बिलासपुर में पुजारी की हत्या, मंदिर में खून से लथपथ मिला शव

बिलासपुर : एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब पुजारी की मां मंदिर पहुंची, तो उसने बेटे मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि चोरी का विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने हत्या की है।

यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) परसाकापा का रहने वाला था। वह गांव के ही स्थित पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। वह मंदिर में ही रहता था। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में चोरी के नीयत आए चोरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, वारदात का खुलासा तब हुआ जब रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची, खून से लथपथ लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक