ग्राम पंचायत मरदा में 50 लाख की लागत से बनेगा गौरव पथ, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित लोकप्रिय विधायक संदीप साहू के प्रयासों से मिली स्वीकृति…

संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार 

बलौदा बाजार(डोंगरा) : बलौदाबाजार जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में लंबे समय से जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग का अब शीघ्र ही कायाकल्प होगा विधायक संदीप साहू के प्रयासों से मरदा में 50 लाख रुपये की लागत से गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है विदित हो कि ग्राम मरदा के भीतर का मुख्य मार्ग पिछले पाँच दशकों से अधिक समय से अत्यधिक जर्जर स्थिति में था इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता था ग्रामीण लगातार इस मार्ग के निर्माण की माँग कर रहे थे

ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक संदीप साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से गौरव पथ निर्माण हेतु राशि की माँग की थी। इस पर 50,48 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

गौरव पथ की स्वीकृति मिलने पर ग्राम मरदा के ग्रामवासी, पंचगण, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक संदीप साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक