संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदाबाजार : सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने सोमवार को विकासखण्ड पलारी के ग्राम पंचायत अमेरा एवं सोनारदेवरी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत् हितग्राहियों का आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रथम किश्त प्राप्त अप्रारंभ आवास को प्रारंभ करने एवं द्वितीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही आवास हितग्राहियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने तथा एक पेड़ मॉ के नाम से वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया । स्व सहायता समूह के सदस्यो को सेन्ट्रींग प्लेट उपलब्ध कराने तथा ग्राम पंचायत के सचिव को आवास निर्माण के तहत दिवाल लेखन अनिवार्य रूप से करानेे हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ पन्ना लाल धुर्वे, जिला समन्वयक शलैन्द्र भार्गव, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंजू भोगामी तकनीकी सहायक सहित सरपंच, सचिव, आवास मित्र, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।